Realme P3x 5G Smartphone:- यदि आप कम बजट में 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप चाहते हैं उसमें 8GB का रैम मिले और पावरफुल एचडी क्वालिटी के कैमरा एवं 128 जीबी स्टोरेज के साथ दमदार बैटरी बैकअप भी मिले तो आप सभी के लिए रियलमी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के द्वारा गरीबों के बजट में काफी ही पावरफुल स्मार्टफोन को लांच कर रही है।
हम आप सभी को बताने वाले हैं रियल में के द्वारा आने वाले कम बजट में न्यू 5G स्मार्टफोन Realme P3x 5G Smartphone के बारे में इस स्मार्टफोन के कीमत और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिल रहा है कैमरा की क्वालिटी क्या रहेगा इन सभी महत्वपूर्ण डिटेल से जानकारी नीचे दिया गया है।
Realme P3x 5G Smartphone Specifications in Hindi
चलिए सबसे पहले Realme P3x 5G smartphone इसके Specifications के बारे में जानेंगे जिसमें देखेंगे की इस फोन में प्रोसेसर की क्वालिटी क्या रहेगा या फोन में MediaTek Dimencity 6400 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है और इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android v15 मिलेगा जो लेटेस्ट है
Realme P3x 5G Smartphone इस स्मार्टफोन का CPU – Octa Core 2.5 GHz Dual Core के साथ आएगा और Architecture 64 bit दिया गया है उसी के साथ वीडियो गेमिंग खेलने के लिए एवं हाई क्वालिटी वीडियो देखने के लिए इस फोन में Mali-G57 MC2 वाला ग्राफिक्स भी इंस्टॉल रहेगा और LPDDR4X Type RAM दिया गया है।
Realme P3x 5G Smartphone RAM and ROM
यह स्मार्टफोन का दो मॉडल उपलब्ध है बेस मॉडल के अंदर 6GB रैम दिया गया है और स्टोरेज 128GB मिलेगा वहीं टॉप मॉडल 8GB रैम के साथ है 128 बीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा
दोनों के कीमत में अंतर देखा जाए तो सिर्फ ₹1000 का अंतर बेस मॉडल और टॉप मॉडल में रहेगा हो सके तो आप इस स्मार्टफोन के टॉप मॉडल यानी की 8GB रैम वाले ही खरीदे जितना ज्यादा रन स्मार्टफोन में रहेगा वह स्मार्टफोन उतना फ़ास्ट काम करेगा
Realme P3x 5G Smartphone Display Quality
चलिए अब आप डिस्प्ले की क्वालिटी पर नजर डालें रियलमी के इस स्मार्टफोन में LCD Type का 6.72 inches बड़े साइज का डिस्प्ले मिलेगा जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 px FHD+ के अंदर मिलेगा यानी कि आप हाई क्वालिटी की वीडियो काफी आसानी से चला सकते हैं
डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz दिया गया है एवं पिक्सल डेंसिटी 392 ppi मिलेगा और पंच होल डिस्पले के साथ है या स्मार्टफोन आएगा डिस्प्ले के ऊपर ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाएगा
Realme P3x 5G Smartphone Camera Quality
अब आप कैमरा की क्वालिटी पर नजर डालेंगे इस स्मार्टफोन का जो प्राइमरी कैमरा है 108 मेगापिक्सल का मिलेगा जिससे आप हाई क्वालिटी के फोटो एवं वीडियो शूट कर पाएंगे और एलईडी फ्लैश लाइट भी दिया गया है डिजिटल जूम फेस डिडक्शन जैसे फीचर्स भी मिलेगा
सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का पावरफुल कैमरा भी मिलेगा कैमरा की शूटिंग मोड़ के बात किया जाए तो हाई डायनेमिक Range मोड़ के साथ दिया जाएगा और वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स में डबल वीडियो रिकॉर्डिंग एवं Aai वीडियो ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेगा
Realme P3x 5G Smartphone Battery Power
बैटरी पावर की बात कर तो काफी पावरफुल 6000 mAh Li-Polymer बैटरी लगाया गया है जिसे 45 वाट के फास्ट चार्जर के द्वारा चार्ज किया जाएगा और इसमें USB Type C के द्वारा चार्ज होगा
100% चार्ज कंप्लीट होने में 35 मिनट का समय लगेगा जब 100% फुल चार्ज हो जाएगा तो आप लगातार इस स्मार्टफोन को 48 घंटा से अधिक चला सकते हैं जिसमें यूट्यूब वीडियो फेसबुक व्हाट्सएप वीडियो गेम फोन कॉल्स इत्यादि का उपयोग करेंगे
Realme P3x 5G Smartphone Price in India
अब आप जानेंगे इस स्मार्टफोन के कीमत कितना होगा आप सभी के लिए इस स्मार्टफोन पर 16% का डिस्काउंट भी मिलेगा यदि 8GB रैम वाले मॉडल खरीदेंगे तो इसका कीमत 17,999 रुपया है लेकिन डिस्काउंट के बाद सिर्फ 14,999 में या फोन उपलब्ध होगा।
यदि 6GB रैम के साथ जाना चाहते हैं तो इसका कीमत 16,999 रुपया है लेकिन इसमें भी 17% का डिस्काउंट मिलेगा और यह फोन 13,999 में आप भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं
Realme P3x 5G Smartphone Network and Connectivity
इस फोन के नेटवर्क कनेक्टिविटी के बारे में जाने इसमें आप नैनो कट का दो सिम लगा सकते हैं जो 2G से लेकर 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा और कनेक्टिविटी में देखा जाए तो वाई-फाई मोबाइल हॉटस्पॉट ब्लूटूथ जीपीएस यूएसबी कनेक्टिविटी के सुविधा इस फोन में दिया गया है।