Bihar Police Home Guard Physical Date 2025

Bihar Police Home Guard Physical Date 2025: बिहार होमगार्ड 15000 पदों के लिए फिजिकल परीक्षा (Admit) तिथि जारी, यहां देखें डिटेल्स

job Update

Bihar Police Home Guard Physical Date 2025:- जितने भी विद्यार्थी बिहार पुलिस होमगार्ड के लिए आवेदन किए हैं या फिर आवेदन करना चाह रहे हैं तो आप सभी को बता दें कि बिहार पुलिस होमगार्ड फिजिकल परीक्षा का तिथि आ गया है इस आर्टिकल में हम आपको बिहार पुलिस होमगार्ड के फिजिकल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिसमें सबसे पहले जिक्र करेंगे फिजिकल परीक्षा की तिथि कौन-कौन से दस्तावे जे ग्राउंड पर लेकर के जाना है फिजिकल में क्या-क्या होगा कितने नंबर का फिजिकल होगा

सबसे पहले आपको बता दे की बिहार पुलिस होमगार्ड के लिए 27 मार्च 2025 से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हुआ था और 16 अप्रैल 2025 तक आवेदन करने की अंतिम प्रक्रिया है इस आर्टिकल में हम फिजिकल तिथि फिजिकल डिटेल्स एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से संबंधित जानकारी देने वाले हैं

Bihar Police Home Guard Physical Details Overview

इस लेख में जो जानकारी दिया गया है उसका विवरण आप नीचे टेबल में देख सकते हैं ओवरव्यू डीटेल्स दिया गया है बाकी के महत्वपूर्ण डिटेल्स आप नीचे पढ़ सकते हैं

लेख का नामहोमगार्ड फिजिकल
कुल पद15,000
पद का नामहोमगार्ड
आवेदन तिथि27 मार्च 2025
आवेदन के अंतिम तिथि16 अप्रैल 2025
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 200/-
सभी वर्ग महिला 100/-
एससी/एसटी 100/-

Bihar Police Home Guard Physical Date 2025

बिहार पुलिस होमगार्ड के लिए 2025 में जो 15000 पदों पर आवेदन लिया जा रहा है उसके लिए अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 है आप सभी को बता दे की होमगार्ड में 2025 में कुल मिलाकर के 20 से 25 लाख फॉर्म भरे जाएंगे

सभी विद्यार्थी जो बिहार पुलिस होमगार्ड फिजिकल की तैयारी कर रहे हैं आप सभी को पता होगा कि इसमें किसी भी तरह का लिखित परीक्षा नहीं लिया जाएगा सिर्फ फिजिकल पर मेरिट बनेगा बिहार पुलिस होमगार्ड का फिजिकल 1/05/2025 से 30/06/2025 तक सभी जिला के द्वारा अपने होम ग्राउंड पर लिया जाएगा

बिहार होमगार्ड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन डीटेल्स ?

बिहार पुलिस होम गार्ड के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कौन-कौन से महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगा जब आप फिजिकल के लिए जाएगा तो यह सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ लेकर के जाना है सभी का नाम नीचे लिस्ट किया गया है।

  • विद्यार्थी का पासवर्ड साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राज्य स्तर का NCL
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • विद्यार्थी का सिग्नेचर
  • ओबीसी सर्टिफिकेट

Bihar Police Home Guard Physical Details 2025

सबसे महत्वपूर्ण जानकारी बिहार पुलिस होमगार्ड के लिए महिला एवं पुरुष उम्मीदवार जो फिजिकल की तैयारी कर रहे हैं उन्हें यह पता होना चाहिए की फिजिकल में कौन से टेस्ट में कितना नंबर मिलेगा इसकी डिटेल्स जानकारी नीचे आपको टेबल में देखें

बिहार पुलिस होमगार्ड के लिए पुरुष उम्मीदवार से 1600 मी का दौड़ 6 मिनट में पूरा करने के लिए रहेगा यदि आप 6 मिनट से ज्यादा समय लेते हैं तो आप होमगार्ड के बाकी फिजिकल टेस्ट से भी असफल हो जाएंगे

वहीं महिला उम्मीदवार 800 मी का दौड़ 5 मिनट के अंदर पूरा करेंगे यदि 5 मिनट से ज्यादा समय लेते हैं तो आप भी असफल घोषित हो जाएंगे और बाकी के फिजिकल टेस्ट आपसे नहीं लिया जाएगा

बिहार पुलिस होमगार्ड पुरुष उम्मीदवार – ऊंची कूद ?

ऊंची कूद  अंक 
4 फीट से कम0 अंक
4 फीट1 अंक
4 फीट 3 इंच2 अंक
4 फीट 6 इंच3 अंक
4 फीट 9 इंच4 अंक
5 फीट5 अंक

बिहार पुलिस होमगार्ड महिला उम्मीदवार – ऊंची कूद ?

3 फीट से कम0 अंक
3 फीट1 अंक
3 फीट 3 इंच2 अंक
3 फीट 6 इंच3 अंक
3 फीट 9 इंच4 अंक
4 फीट5 अंक

बिहार पुलिस होमगार्ड पुरुष उम्मीदवार – लम्बी कूद?

12 फीट तक0 अंक
12 फीट से अधिक 13 फीट तक1 अंक
13 फीट से अधिक 14 फीट तक2 अंक
14 फीट से अधिक 15 फीट तक3 अंक
15 फीट से अधिक 16 फीट तक4 अंक
16 फीट से अधिक5 अंक

बिहार पुलिस होमगार्ड महिला उम्मीदवार – लम्बी कूद?

9 फीट तक0 अंक
9 फीट से अधिक 10 फीट तक1 अंक
10 फीट से अधिक 11 फीट तक2 अंक
11 फीट से अधिक 12 फीट तक3 अंक
12 फीट से अधिक 13 फीट तक4 अंक
13 फीट से अधिक5 अंक

बिहार पुलिस होमगार्ड पुरुष उम्मीदवार – गोला फेक? (16 पौंड )

16 फीट0 अंक
16 फीट से अधिक 17 फीट1 अंक
17 फीट से अधिक 18 फीट2 अंक
18 फीट से अधिक 19 फीट3 अंक
19 फीट से अधिक 20 फीट तक4 अंक
20 फीट से अधिक5 अंक

बिहार पुलिस होमगार्ड महिला उम्मीदवार – गोला फेक? (12 पौंड )

10 फीट0 अंक
10 फीट से अधिक 11 फीट1 अंक
11 फीट से अधिक 12 फीट2 अंक
12 फीट से अधिक 13 फीट3 अंक
13 फीट से अधिक 14 फीट तक4 अंक
14 फीट से अधिक5 अंक

Also Read…. Railway SECR Apprentice New Vacancy 2025: रेलवे अप्रेंटिस में 933 पदों पर निकला बंपर भर्ती कक्षा 10वीं पास करें आवेदन

सारांश:- दोस्तों इस आर्टिकल में बिहार होमगार्ड फिजिकल परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिए हैं जैसे फिजिकल परीक्षा तिथि फिजिकल डिटेल से यदि आप बिहार पुलिस होमगार्ड की तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल में दिए गए जानकारी आपके लिए काफी है लाभदायक साबित होगा इसे अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें जो बिहार पुलिस होमगार्ड की तैयारी कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *